उत्तराखंड: चमोली हादसे में 11 लोगों की मौत, मृतकों के लिए सीएम धामी ने जताया शोक।
Uttrakhand News: चमोली में हुए सड़क हादसे के बारे में भला कौन नहीं जानता ? इस भयंकर दुर्घटना ने जहां एक और सब के रोंगटे खड़े कर दिए हैं वहीं दूसरी ओर पूरी देवभूमि में शोक छाया है । सूत्रों के अनुसार इस भयंकर सड़क हादसे में लगभग 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है, और दो लोगों को मामूली चोटें आई है। आपको बताते चलें की यह भयावह हादसा जोशीमठ ब्लॉक के उरगम पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर उस वक़्त घटित हुआ जब जोशीमठ से कीमाणा की ओर जाता हुआ टाटा सूमो वाहन जिसकी संख्या Uk07TA- 6453 है वह अनियंत्रित होकर पल्ला गांव के समीप लगभग 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। सूत्रों के अनुसार हादसे का मुख्य कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस वाहन के अंदर लगभग 16 लोग सवार थे, इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू टीम के साथ घायलों के उपचार हेतु उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया ।
इस दुखद घटना के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है।