उत्तराखंड:CM धामी की बढ़ी लोकप्रियता ! मिला ये स्थान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय राजनीति में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। इसका उदाहरण इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी की गई 100 सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देश के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में 61वा स्थान मिला है। पिछले वर्ष पुष्कर सिंह धामी 93वे नंबर पर थे।

बीते एक साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिसने पूरे देश में शोर मचाया। उत्तराखंड में यूसीसी विधेयक पास कराया। पूरे राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की और नकल विरोधी कानून भी बनाया। शांत स्वभाव के दिखने वाले पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं। पुष्कर सिंह धामी ने बेहतर निर्णय क्षमता, जनता के लिए सरल और निर्णय लेने में अपने कठोर रवैये से भारतीय राजनीति में एक अलग पहचान स्थापित की है।

एक बात तो तय ही है कि पिछले वर्ष धामी के 93 से इस वर्ष सीधे 61 no आने का साफ मलतब है कि धामी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ रही है ।