उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां डूब गए दो लोग, सर्च ऑपरेशन जारी

जनपद पौड़ी – सिरासु पूल के पास गंगा में डूबे दो लोग, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन।

आज दिनाँक 30 मार्च 2023 को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गूलर क्षेत्र में सिरासु पूल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- मुख्यमंत्री धामी आएंगे नैनीताल, देखिए पूरा कार्यक्रम

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक व लड़की चाचा भतीजी थे, जोकि आवश्यक सामान लेने गूलर बाजार आये हुए थे, नदी किनारे उनके चप्पल व बैग मिलने पर उनके नदी में डूबने की आशंका पर जिला पुलिस को सूचित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - उत्तराखंड के लाल का थाईलैंड में जलवा, जीते गोल्ड और बने मिस्टर यूनिवर्स

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की जा रही है साथ ही SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग द्वारा भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- जीआई टैग को लेकर उत्तराखंड में चल रहा तेजी से काम

लापता का विवरण:-

  1. मनीष, उम्र- 24 वर्ष
  2. शिवानी, 12 वर्ष
    उपरोक्त दोनों कुलान्नी कोटा, यमकेश्वर ब्लॉक, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है।