उत्तराखंड : गायक रमेश मोहन पाण्डेय के कई सुपर हिट गीतों के बाद, उनके चैनल से रिलीज हुआ नया गीत (देखिए प्रोमो )
Uttrakhand News : उत्तराखंड के लोक गायक रमेश मोहन पाण्डेय जो की लंबे समय से बहुत सारे सुपरहिट गीत देते रहें है , आज वो किसी परिचय के मोहताज नही हैं । भानुली, दुनिया बड़ी जुल्मी, ममता नि कर फैशन जैसे कई सुपर हिट गीत देने वाले रमेश मोहन पांडेय अब एक यू ट्यूब चैनल के साथ नई पारी की शुरुवात कर रहे है । रमेश मोहन पाण्डेय ने अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है । उनके एक से बढ़ कर एक गाने आज भी लोगों की जुबान पे हैं ।
उनके चैनल’ RMP MUSIC’ से नए – नए गीत और वीडियो गीत आने वाले है । आज ही उनके चैनल से एक नया वीडियो गीत का प्रोमो रिलीज हुवा है । जिसे स्वर दिया है लोकगायक जितेन्द्र तोमकयाल ने, जिसमे अभिनय किया है पूनम बर्थवाल, आशीष बोरा ने और वरुण ने । और इस गीत का डायरेक्शन प्रेम बिष्ट द्वारा दिया गया है। जिसका प्रोमो आरएमपी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हो गया है। रमेश मोहन पांडे ने बताया कि आगे भी नए – नए गीतों सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा ।