उत्तराखंड: यहां टॉयलेट सीट पे फ्लश करते ही हुआ धमाका! युवक झुलसा!

ग्रेटर नोएडा में एक 20 वर्षीय युवक टॉयलेट सीट फटने से गंभीर रूप से झुलस गया। फ्लश करते ही धमाका हुआ, जिससे युवक को करीब 35% जलन आई। हैरानी की बात यह है कि हादसे में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल नहीं थी। शुरुआती जांच में पाया गया कि नाली जाम होने के कारण मीथेन गैस जमा हो गई थी, जो संभवतः फ्लश के दौरान भड़क गई। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने नियमित प्लंबिंग मेंटेनेंस की सलाह दी है।