उत्तराखंड : यहां अपनी ही चाची से शादी कर बैठा युवक! कलयुगी रिश्ते!

कलयुग अपने चरम पे है । लोग रिश्ते नाते भूल बैठे है । गढ़वाल के धनोल्टी गाँव से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ही चाची से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। युवक के पहले से तीन बच्चे हैं, और उसने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए यह दूसरी शादी की है।
बताया जा रहा है कि युवक ने नौकरी का झांसा देकर अपनी चाची को देहरादून बुलाया, जहां दोनों करीब 5 महीने तक साथ रहे और फिर चुपचाप विवाह कर लिया। महिला भी पहले से विवाहित थी और बिना तलाक लिए अपने बेटे के साथ घर छोड़कर देहरादून आ गई थी।