उत्तराखंड- मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय का नया गीत लॉन्च, आप भी सुनिए
Haldwani News- उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय का एक और गीत लॉन्च हो गया है “मोहना मुरली तेरी” नाम का यह गीत माया उपाध्याय ने बेहद सुरीले अंदाज में गाकर दर्शकों के बीच में फिर से वाहवाही लूटी है। उनके यूट्यूब चैनल गढ़ कुमाऊं फिल्म में इस गीत को आज लांच किया गया है।
मोहना मुरली तेरी गीत की लिरिक्स सुनील नाथ गोस्वामी द्वारा लिखी गई है जबकि म्यूजिक मोती शाह द्वारा दिया गया है और इस गीत के परिसर चंदन गोसाई हैं जबकि ऑर्गेनाइजर की भूमिका श्रवण भारद्वाज ने निभाई है। अब तक एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत गा चुकी माया उपाध्याय का यह गीत भी दर्शकों को श्रोताओं के बीच में जगह बना रहा है आप भी लीजिए इस गीत का आनंद।