नंदा-सुनंदा- project के तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा और कौशल विकास के लिए दी जायेगी आर्थिक मदद।

अनाथ,असहाय और गरीब बालिकाओं के लिए, जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है। ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ के तहत, इन बालिकाओं को उच्च शिक्षा और कौशल विकास के लिए, आर्थिक मदद, दी जाएगी, जिससे, वे आत्मनिर्भर, बन सकें। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ, किया गया, जिसमें 7 बालिकाओं को 2 लाख 44 हजार-सात सौ इकत्तीस रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इनमें बी.एस.सी, स्नातक, पी.एच.डी और कौशल प्रशिक्षण की पढ़ाई कर रही बालिकाएं शामिल हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर बालिका को उसके सपने पूरे करने का मौका मिले। कहा कि हम शिक्षा और कौशल विकास के जरिए इन्हें सशक्त बना रहे हैं। इस योजना के तहत बालिकाओं का चयन बहु-विषयक समिति के ज़रिए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ उन बालिकाओं के लिए एक नई उम्मीद है जो आर्थिक तंगी और पारिवारिक असहायता के चलते पढ़ाई छोड़ने को मजबूर थीं। अब देखना होगा कि यह योजना कितनी-और बेटियों के सपनों को पंख देती है।