चम्पावत- गांव के इस युवा ने कड़ी मेहनत से पास की लोक सेवा आयोग की परीक्षा, मिला यह मुकाम

Champawat News- कहते हैं अगर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करो तो सफलता अवश्य मिलती है ऐसा ही कुछ सीमांत जनपद चम्पावत के लधिया घाटी के बिनवाल गांव के युवा ने कर दिखाया । लोक सेवा आयोग द्वारा जैसे ही असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट जारी हुआ तो गांव के एक युवा का सपना साकार हुआ। ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है

दरअसल जनपद चम्पावत के दूरस्थ लधिया घाटी के बिनवाल गाँव में जन्मे हेमन्त बिनवाल का चयन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र के पद पर हुआ है | हेमन्त बिनवाल वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज देवीधुरा (चम्पावत) में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं | इनकी माता श्रीमती रेवती बिनवाल गृहिणी तथा पिता श्री नरेश बिनवाल, राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगाँव (नैनीताल ) में हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं | अनुज धीरेन्द्र बिनवाल, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से भौतिकी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं | दूसरे अनुज देवेश बिनवाल वर्तमान में जे. एन. सी. ए. एस. आर. बंगलौर से एम.एस. इंजीनियरिंग कर रहे हैं । बहिन मीनाक्षी बिनवाल ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से एम. एस सी. बॉटनी की उपाधि हासिल की है। शिक्षा और संस्कारों के प्रति समर्पित इस परिवार को सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।