कस ली है कमर आपदा प्रबंधन विभाग ने , मानसून सीजन के लिए!
उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश में अब आपदा की दृष्टि से हेलीकॉप्टर सेवा को पूरे साल भर मुहैया कराने का भी फैसला किया है।
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान इस तरह से सभी तैयारियां करनी होती है किस तरह से चार धाम यात्रा के लिए हम तैयारी करते है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए यात्रा रूट निर्धारित होता है, जबकि मानसून सीजन के दौरान पूरे प्रदेश में कहीं पर भी आपदा जैसी विकट स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि चाहे पीडब्ल्यूडी विभाग हो, ऊर्जा विभाग हो, एसडीआरएफ हो, एनडीआरएफ हो या फिर आपदा प्रबंधन में जुटे अन्य सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 15 दिन बाद एक बार फिर से तैयारी को जांचा और परखा जाएगा।