कपकोट की प्रेमा रावत का शानदार प्रदर्शन,चार विकेट झटके और उत्तराखंड को दिलाई बड़ी जीत

Uttarakhand Women Cricket Team: उत्तराखंड सीनियर महिला ने टीम ने टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की। उत्तराखंड ने मणिपुर को 67 रनों से हराया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मणिपुर को 64 रनों पर ढेर कर दिया। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 131 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान एकता बिष्ट ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके निकले। इसके अलावा कंचन परिहार ने 24 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। जवाब में मणिपुर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में प्रेमा रावत ने 4 विकेट लिए। प्रेमा ने 4 ओवर में केवल 17 रन दिए और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा कप्तान एकता बिष्ट को दो विकेट, मानसी जोशी और अंजलि को एक-एक विकेट मिला।

प्रेमा रावत कपकोट के ग्राम पंचायत सुमटी की रहने वाली हैं। उनके प्रदर्शन ने गांव में लोगों को खुशी दी। इस बारे में कपकोट के विधायक सुरेश गरिया ने फेसबुक के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा कि प्रेमा रावत ने क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार प्रदर्शन से गांव का नाम रौशन किया है। प्रेमा मूल रूप से बागेश्वर जिले के सुमटी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार बरेली में रहता है। उनके पिता केदार सिंह रावत एयर फोर्स में हैं। माता बसंती देवी गृहिणी हैं। प्रेमा ने शुरुआती शिक्षा गांव से हासिल की थी। बाद में उनका परिवार बरेली चला गया। क्रिकेट के प्रति रुचि प्रेमा मैं बचपन से थी। वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। उसके भाई हेमंत सिंह रावत और विमल रावत उन्हें क्रिकेट का अभ्यास कराते थे। धीरे-धीरे प्रेमा का जोश जुनून में बदल गया और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने उत्तराखंड की क्रिकेट महिला टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया। बता दें कि इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भारत ने क्रिकेट विश्वकप में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। साल 2023 विश्वकप में भारत की ये लगातार चौथी जीत रही।