उत्तराखंड- पहाड़ के गौरव ने बढ़ाया देवभूमि का गौरव, सेना में बने लेफ्टिनेंट…
Almora News- पहाड़ से एक बाद के प्रतिभाएं निकल रही है। आज पहाड़ के युवाओं ने अपना डंका हर क्षेत्र में बजाया है। देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में अल्मोड़ा के गौरव को उनके पिता नंदन सिंह नगरकोटी , माता चन्द्रा नगरकोटी और बड़े भाई सौरभ ने बैच लगा कर सम्मानित किया। उनके पिता कुमाऊ रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा माता चंदा नगरकोटी गृहणी है । बड़ा भाई सौरभ नगरकोटी वर्तमान में आर्टीलरी रेजीमेंट में कार्यरत हैं।
इनके दादा स्वर्गीय प्रताप सिंह नगरकोटी भी 4th कुमाऊं रेजिमेंट से सेना को अपने सेवाएं दे चुके है।यानि इस परिवार की तीसरी पीढ़ी भारतीय सेना में सेवा दे चुकी हैं । वह मूल निवासी डोटियाल गांव ताकुला के है पर वर्तमान में अल्मोड़ा दुकान खोला में रहते हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा 8th तक आर्मी स्कूल अल्मोड़ा से उसके बाद 9 से 12 तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से ग्रहण की ।