हल्द्वानी-T20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन, इन टीमों का रहा दबदबा
हल्द्वानी- हल्द्वानी में आज से 5 वें राज्य स्तरीय T20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की दूसरा दिन इस प्रतियोगिता में नैनीताल और चमोली के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें चमोली ट्रांस जीता पहले नैनीताल को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया 60 रनों पर पूरी टीम सिमट 9 विकेट पर चमोली की टीम ने जीत दर्ज की दूसरा मैच रुद्रपुर और हल्द्वानी के बीच हुआ जिसमे हल्द्वानी ने 130 रानो का इसको दिया रुद्रपुर ने जीत दर्ज की मैच में डॉ अनिल कपूर डब्बू पूर्व दर्जा मंत्री, सुमित कपूर लेक्चरर समाज सेवी ,चतुर बोरा छात्र नेता, गणेश पंथ बीजेपी नेता, संतोष नेगी राज्य भंडार निगम अध्यक्ष, अशोक कुमार संभागीय विपणन अधिकारी कुमाऊं, मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसलला बढ़ाया, युवाओं को नशे से दूर रखने और अपने शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाये रखने के उद्देश्य से क्रिकेट ग्राउंड में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जिसमे सभी लोगो से हस्ताक्षर किए