उत्तराखंड: कैंची धाम आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत! पढ़िए पूरी खबर!

कैंची धाम दर्शन को आए गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी 58 वर्षीय अजय गर्ग की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। मंदिर गेट पर तैनात पीआरडी जवान ने उन्हें सीएचसी भवाली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
हार्ट अटैक से मौत की संभावना
प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। अजय गर्ग अपने परिवार के साथ कैंची धाम दर्शन के लिए आए थे। शनिवार सुबह दर्शन के बाद वापसी के दौरान मुख्य गेट पर उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ और वह जमीन पर गिर पड़े।
बीते शुक्रवार को मल्लीताल में रुके थे
अजय गर्ग के बेटे आयुष गर्ग और बेटी तनसी गर्ग ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार बीते शुक्रवार को नैनीताल के मल्लीताल में रुका था। शनिवार सुबह अजय को सीने में हल्का दर्द हुआ, जिसे दवा देकर ठीक किया गया था। फिर कैंची धाम में दर्शन के बाद दर्द फिर से बढ़ गया, जिसके बाद वह गिर पड़े।
डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित किया
सीएचसी भवाली पहुंचे अजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉ. जलिश अंसारी ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया था। पुलिस को सूचना दी गई और कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।