उत्तराखंड: शीतकालीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे उत्तराखंड दौरे पर, पढ़िए पूरी खबर!

27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर रहने वाले हैं अपनी शीतकालीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जादुंग जनकताल व नीला पानी मलिंग लॉ ट्रैक का उद्घाटन करेंगे इनर लाइन क्षेत्र में स्थित यह दोनों ट्रैक का जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं बताते चलें कि यहां पर पहली बार निम और आईटीबीपी के दल जाएंगे।
मध्य मई से मध्य अक्टूबर तक इस ट्रैकिंग का लुफ्त पर्यटक उठा सकेंगे जादुंग जनक ताल ट्रैक समुद्र तल से 5400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह ट्रैक 11 किलोमीटर लंबा है ट्रैक जादुंग से शुरू होकर नीले पानी की शांत झील जनक ताल तक पहुंचता है, वहीं नीला पानी मलिंग लॉ ट्रैक करीब 25 किलोमीटर लंबा है यह ट्रैक रूट नीलापानी से मलिंग लॉ तक जाता है।
मलिंग दर्रा उत्तराखंड से चीन को जोड़ता है सबसे बड़ी बात यह है कि देशभर में ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यह अच्छी खबर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीतकालीन यात्रा के दौरान उन्हें दो नए ट्रैक रूट मिलने जा रहे हैं उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा पर जादुंग से जनक ताल व नीला पानी से मोलिंग लॉ को जोड़ने वाले यह ट्रैक रूट का उद्घाटन प्रधानमंत्री को करना है इसमें से जादुंग से जनक ताल जहां सरल ट्रैक है वहीं नीला पानी से मलिंग ला कठिन श्रेणी का ट्रेक है।