हल्द्वानी- बहादुरी व अदम्य साहस के लिए मोटाहल्दू के शहीद हवलदार को मरणोपरांत सेना मेडल

Haldwani News- विगत वर्ष जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए भारतीय सेना की 21 कुमाऊँ रेजिमेंट के हवलदार गोकरन सिंह जी निवासी पदमपुरदेवलिया मोटाहल्दू शहीद हो गए थे। उंन्होने अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य का परिचय देते हुए आतंकवादियों से लड़ाई की और अपने प्राण देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिए। शहीद गोकरन सिंह के इस अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य के लिए उंन्हे भारतीय सेना द्वारा मरणोपरांत सेना मैडल प्रदान किया गया है। सेना द्वारा शहीद को सेना मैडल प्रदान किये जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा संदीप पांडे, समाजसेवी दिनेश चन्द्र जोशी व व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा शहीद गोकरन सिंह जी और उनके परिजनों पर हम सब क्षेत्र वासियों को गर्व हो रहा है।

शहिद गोकरन सिंह जी की इस शहादत पर कैप्टन नंदन सिंह चुफाल, कैप्टन अर्जुन सिंह, कैप्टन जमन सिंह राणा, कैप्टन नंदन भट्ट, कैप्टन बलवंत पांगती, सूबेदार राजेश रावत, सूबेदार गोविंद असवाल आदि ने कहा भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा के लिये दुश्मनों से बहादुरी से लड़ते हैं और हँसते हँसते अपने प्राण मातृभूमि की रक्षा के लिए न्यौछावर कर देते हैं। क्षेत्र वासियों ने शहीद गोकरन सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।