नैनीताल- 11 मई को मुख्यमंत्री करेंगे इन विधानसभाओं की समीक्षा

नैनीताल – गुरूवार 11 मई को मा0 मुख्य्मंत्री द्वारा विधानसभा कालादुँगी, नैनीताल, लालकुआँ व भीमताल क़े विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल।

 जनपद मे मा.मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओ एव अन्य विकास कार्याे की प्रगति विधानसभावार विभागों के नोडल अधिकारी के साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों की प्रगति एवं कार्यों की समीक्षा की।

 बैठक में जिलाधिकारी ने  संबंधित विभागो के नोडल अधिकारियों को जनहित के विकास  कार्याे  को  गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तायुक्त पारदर्शिता एव समयबद्ध को ध्यान मे  रखते हुए आपस मे समन्वय बनाते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही कार्याे की प्रगति की वस्तुस्थिति की  रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी  कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग विधायकगणों/शासन से प्राप्त महतत्वपूर्ण/लंबित योजनाओं संबंधित प्रश्नों के स्पष्ट जवाब लिखित में तैयार बुधवार 10 मई तक जिला अर्थसंख्याधिकारी कार्यालय के साथ ही जिला कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें। 
 बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, कुंवर सिंह रावत, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी,अधिशासी अभियन्ता,जल निगम, जल संस्थान,  लो.नि.वि,सिंचाई के साथ  अन्य विभागो के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *