नैनीताल- कालाढूंगी, भीमताल, नैनीताल और लालकुआं विधानसभा की योजनाओं की समीक्षा
भीमताा – मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी की अध्यक्षता मे बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार, भीमताल में विधानसभा कालाढूगी,भीमताल,नैनीताल एवं लालकुंआ के लम्बित विकासपरक कार्यों ,विधानसभा वार 10 व्यापक महत्व एवं जनहित के प्रस्तावित कार्यों की प्रगति एव जिला स्तर पर लंबित सीएम घोषणा कि अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अधिकारी जनहित के विकास कार्यों को गंभीरता से लें एव तत्काल अब तक किये गए कार्यो की भौतिक प्रगति अपडेट कराना सुनिश्चित करे। साथ ही कार्यो के संबंध मे जिला एव शासन स्तर पर जो भी आवश्यक कार्यवाही होनी है आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करे ताकि जनहित के लंबित विकास कार्यों को समय पर प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जा सके।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी वी के यादव के अलावा नलकूप,सिंचाई,ऊरेडा,जलनिगम,वन विभाग,जल सस्थान,आयुर्वेदिक,लोनिवि के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।