नैनीताल-(बड़ी खबर) 2 दिन से लापता था नाबालिक बच्चा, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला
02 दिन से लापता नाबालिक गुमशुदा बच्चे को भीमताल पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
संक्षिप्त विवरण:–
आज दिनांक 09 मार्च 2023 को रुद्र प्रसाद न्यौपाने पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी उत्तरांचल डेरी के सामने मल्लीताल के द्वारा थाना भीमताल में आकर तहरीर दी गई कि उसके स्वयं का पुत्र सृजन न्यौपाने उम्र 16 वर्ष के दिनांक 7 मार्च 2023 को घर से बिना बताए कहीं चल चला गया है उनके द्वारा काफी खोज पड़ताल की गई परंतु नहीं मिला उक्त संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा गुमशुदा उपरोक्त की सुरक्षा के दृष्टिगत मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कर चीता मोबाइल में तैनात पुलिस टीम को घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा को भली-भांति चेक करने के दिशा निर्देश दिए गए जिसके फलस्वरूप गुमशुदा सृजन न्योपाने को उस के मित्र के यहां से पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।