कुमाऊं- यहां से उड़ान भरेगी पैराग्लाइडिंग, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ 28 मार्च 2023- कॉर्मर्शियल पैराग्लाइडिंग जॉन विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रीना जोशी ने कुमाऊँ मंडल विकास निगम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत पुरान पट्टी के ग्राम बरखालेख में पैराग्लाइडिंग के स्टार्ट प्वाइन्ट (जहां से उड़ान भरेगा) एवं एग्जिट प्वाइन्ट (जहां पर उतरेगा) का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कुमाऊं मंडल विकास निगम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम बरखालेख में पैराग्लाइडिंग के स्टार्ट प्वाइंट एवं एग्जिट प्वाइंट को विकसित किया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने सामने पैराग्लाइडिंग का डेमो करके भी देखा।
इस अवसर पर तहसीलदार पंकज चंदोला आदि उपस्थित थे।