उत्तराखंड: यहां अपने ही बेटे का महिला ने कराया खतना,जबरन धर्मातरण का लगा आरोप!

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां एक महिला पर अपने पति की मर्जी के बगैर अपने बेटे का धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा हैं।महिला के पति के द्वारा पुलिस में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की हैं।मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।

रुद्रपुर,कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है, जिसे पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।रुद्रपुर के भदईपुरा मे किराए के मकान में रहने वाले अमित सिंह के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मूलरूप से महाराजगंज, जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है उसने 10 साल पहले गोरखपुर निवासी सदरुन्निसा पुत्री मजीद से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद उसे जान का खतरा था और वह लुधियाना, पंजाब अपनी पत्नी के साथ जाकर रहने लगा। इस दौरान उनके एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम सचिन सिंह है। जिसे लेकर पिछले 4 साल पहले काम के लिए वो रुद्रपुर आया था और भदईपुरा में रहकर काम करने लगा।

इस दौरान उसकी पत्नी सदरुन्निसा की मुलाकात निजामुद्दीन निवासी प्रीत विहार से हो गई और अब उसकी पत्नी उसको छोड़कर निजामुद्दीन के साथ रहने लगी। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके बेटे सचिन सिंह का खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन कराया है, और उसे रुद्रपुर छोड़ने को कहा जा रहा है, ना जाने पर जान से मरवाने की धमकी उसकी पत्नी के द्वारा दी जा रही है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather Alert- मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा के आसार

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और मुकदमे की जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, तहरीर में काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं सभी आरोपो की जांच के बाद कार्रवाही की जायेगी।