नैनीताल- जिले के इस बाजार में एटीएम लगाने को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले…
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने भीमताल विधानसभा के अंतर्गत भटेलिया बाजार में एटीएम लगाए जाने को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री भागवत कराड से मुलाकात कर एटीएम लगाए जाने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि विगत दिनों क्षेत्र के दौरे में जनता द्वारा अवगत कराया गया था कि जनपद नैनीताल के विकासखंड धारी के भटेलिया बाजार में एटीएम मशीन न होने के कारण स्थानीय लोगों को बैंकिंग कार्य हेतु कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है । पर्वतीय क्षेत्र की विषम परिस्थितियों को देखते हुए तथा आर्थिक संसाधन के अभाव एवं पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण लोगों का इतनी दूर जा पाना संभव नहीं हो पाता है। लिहाजा श्री भट्ट ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड़ से मुलाकात कर अनुरोध किया है कि पर्वतीय क्षेत्रों की वर्णित परिस्थितियों के दृष्टिगत भटेलिया बाजार में एटीएम मशीन लगाया जाना बेहद आवश्यक है। ताकि स्थानीय लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ उनके क्षेत्र में मिल सके।