यहां 5 करोड़ की डकैती के मामले आईजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण!

कल दिनदहाड़े हरिद्वार के सबसे व्यस्तम व्यवसायिक इलाके में श्री बालाजी जवेलर्स शोरूम में 5 करोड़ रुपये की डकैती होने से हरिद्वार के व्यापारियों में खोफ का माहौल है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज हरिद्वार के व्यापारियों ने आज चंद्राचार्य चौक पर धरना देकर डकैतो को जल्द गिरफ्तार करने और व्यापारियों को समुचित सुरक्षा मुहैया करने की मांग की।

घटना के 24 घंटे बाद गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने भी आज दावा किया की पुलिस घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। पुलिस की टीमें गठित की गई है और बहुत जल्द घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुछ बदमाश घटना के वक्त बिना नकाब के थे उससे पता चलता है कि बदमाश आसपास नहीं बल्कि बहुत दूर के इलाके के है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की बेटी का कमाल, किया उत्तराखंड का नाम रोशन!

इसीलिए उन्होंने हिम्मत करके बिना नकाब के घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों कि मॉडस आफ अपरेंडी के आधार भी जाँच की जा रही है। हम जल्द ही व्यापारियों कि सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे सुझाव लेकर सुरक्षा की योजना बनाएंगे।