शर्मनाक: कावड़ लेने गया था पति ,पत्नी ने करी बेवफाई! पढिए पूरी खबर!
घोर कलयुग चल रहा है वैसे तो लोगों का आज – कल शादी के बाद भी किसी दूसरे के साथ संबंध होना आम सा हो गया है, ऐसी ही एक घटना राजस्थान के अलवर से सामने आई है । दरअसल वहां का एक युवक सावन के महीने में हरिद्वार कावड़ लेने गया था ,उसके हरिद्वार पहुंचने तक उसकी पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी करी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब घर में यह बात पता चली तो उस वक्त उस युवक के पिता ने अपने बेटे को फोन किया इसके बाद बेटा कावड़ अपने दोस्त के घर दिल्ली छोड़ कर आया और सीधे अपने घर आया ,तो देखा कि घर में जो कावड़ के लिए डेढ़ लाख रुपए रखे गए थे उन्हें भी उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ लेकर फरार हो गई । साथ ही घर के सभी सोने चांदी के जेवरात भी गायब है पति का यह सब देखकर होश ही उड़ गया।
युवक जाते समय अपनी पत्नी को अपने विकलांग पिता और अपने बेटे का ख्याल रखना को कह गया था लेकिन उसके कावड़ पर निकलते ही पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई!