हल्द्वानी- उत्तराखंड की पहली टैक्सी ड्राइवर रेखा पांडे को मंत्री ने भी किया नमन
हल्द्वानी- उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रेखा पांडे से फोन पर बात कर उनको बधाई दी। और शुभकामनाएं प्रेषित की मंत्री चंदन राम दास ने रेखा पांडे से फोन पर बात कर उनको महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी। आपको बताते चलें की रेखा जनपद बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली हैं जिनका ससुराल रानीखेत के ताड़ीखेत में है रेखा लोहनी पाण्डे टेक्सी ड्राइवर का काम पिछले 2 महीने से कर रही है ।
ये रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस। टैक्सी चलाती है।
स्वरोजगार की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम के लिए रेखा अपने आप में मिशाल है ।