हल्द्वानी- यहां रामलीला की तालीम में जमे कलाकार, गजब का हो रहा सवांद VIDEO
लालकुआं- आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा नगर में आगामी 7 अक्टूबर से की जाने वाली श्री रामलीला मंचन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही है। इसी के तहत आयोजित तालीम (रिहर्सल) में क्षेत्रीय कलाकार बढ़-चढ़कर चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं। यहां वार्ड नंबर 1 स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को नित्य की भांति भारी संख्या में स्थानीय कलाकार पहुंचे। लगभग 4 घंटे तक चली इस रिहर्सल में श्री रामलीला कमेटी के निदेशक पान सिंह बिष्ट द्वारा कलाकारों को उनके प्रदर्शन के गुर सिखाए गये।
इस दौरान राम के पात्र के रूप में राहुल मेलकानी, हर्ष कन्याल लक्ष्मण, कु सिम्मी सीता, कुलदीप जोशी हनुमान, धन सिंह बिष्ट रावण, पूरन सिंह रजवार परशुराम, राजकुमार सेतिया सुग्रीव, लीलाधर भट्ट नारद, आयुष भट्ट भरत, लक्ष्मण खाती मेघनाथ, हेमन्त नरूला खर और रमाकांत पंत अहिरावण समेत तमाम पात्रों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान तालीम स्थल में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट, कोषाध्यक्ष जीवन कबडवाल, दीपू नयाल, तबला वादक पंडित नवीन चन्द्र पांडे और हारमोनियम वादक गंधर्व गिरी महाराज सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।