हल्द्वानी: लोक गायिका माया उपाध्याय ने नंदा अष्टमी के पावन पर्व पर किया अपने नए गाने को लॉन्च, जानिए गीत के माध्यम से नंदा सुनंदा की लोक गाथा

Haldwani News – नंदा अष्टमी के शुभ अवसर पर लोक गायिका माया उपाध्याय जी का गाया एवं प्रसिद्ध लेखक एवं राज्य गीत रचियता हेमंत बिष्ट द्वारा लिखा एवं संगीतकार चंदन के संगीत से सजा गीत पर्वत पुत्री नंदा यूट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है, ।

उत्तराखंड जिसे देवभूमि भी कहा जाता है यहां ये सर्वविदित है की माँ नंदा उत्तराखंड की आराध्य देवी है तथा विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर इनकी अनेक कथाएं एव लोक गाथाएं प्रचलित हैं।

ऐसी ही एक प्रचलित लोक गाथा को गीत के माध्यम से आप सभी के समक्ष लेकर आए हैं, इस गीत में बताया गया है कि कुमाऊं क्षेत्र में किस प्रकार से माँ नन्दा सुनन्दा के डोले की परम्परा प्रारम्भ हुई,गीत में माँ नन्दा सुनन्दा से जुड़ी बहुत सी रोचक जानकारियां भी शामिल की गई है।।स्थानीय कुमाँऊनी भाषा मे ये गीत गाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोक गायिका माया उपाध्याय का यह गीत लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी सुनिए
YouTube player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *