Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

हल्द्वानी- (बधाई) डीएफओ के पुत्र रिजुल ने तीसरी बार पास की UPSC परीक्षा…IPS बनकर करेंगे देश सेवा

हल्द्वानी- जब किसी सपने को पूरा करने के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत की जाए तो उन्हें पूरा होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। जबसे यूपीएससी के परिणाम घोषित हुए हैं, इसी तरह की कई सारी कहानियां निकल कर सामने आई हैं। ऐसे ही एक कहानी हल्द्वानी डीएफओ के पुत्र रिजुल की भी है। रिजुल ने यूपीएससी परीक्षा में 322 भी रैंक हासिल कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया था। जिसमें बाजपुर जीजीआईसी के वार्ड नंबर 12 निवासी रिजुल ने सफलता हासिल की है। बता दें कि रिजुल हल्द्वानी में तैनात डीएफओ बाबूलाल के पुत्र हैं। इसलिए रिजुल की इस उपलब्धि से बाजपुर के साथ-साथ हल्द्वानी में भी जश्न का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरोवर नगरी में शुरू हुई इस आने वाले सीरियल की शूटिंग, जानिए

रिजुल यूपीएससी में सफलता पाने के लिए बीते कुछ सालों से लगातार मेहनत कर रहे थे। उन्होंने पहले वर्ष 2019 में 702 रैंक पाई और 2020 में 706 रैंक पाई। लेकिन इस बार उन्होंने फिर से तैयारी की और 322 वी रैंक हासिल की। मौजूदा वक्त की बात करें तो वह इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विसेज की ट्रेनिंग के लिए गए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं- यहां ऐसे संपन्न हुआ सातों- आठों पर्व, गौरा महेश की पूजा अर्चना में बध गया समा

इस मौके पर रिजुल का कहना है कि उनका सपना आईपीएस बनना था। ऐसे में अब वह इस रैंक के साथ आईपीएस बन कर देश सेवा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि रिजुल की हाईस्कूल तक की पढ़ाई सेंट मेरी स्कूल से हुई थी। जिसके बाद उन्होंने मदर इंडिया पब्लिक स्कूल से इंटर किया। बाद में रिजुल ने एनआईटी जयपुर से इंजीनियरिंग की है। बेटे ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।