हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले धामी राज में ब्लेंडर सस्ती सिलेंडर महंगा

हल्द्वानी- हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। करण माहरा ने कहा की अब गरीब लोगों को चार धाम में दर्शन के लिए भी रोका जाने लगा है, सरकार श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करना चाहती है जिसका तीर्थ पुरोहित भी विरोध कर रहे हैं चार धाम यात्रा में देशभर के श्रद्धालु आते हैं और इस यात्रा से उत्तराखंड पूरे विश्व में जाना जाता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को उनके आराध्य के दर्शन करने से रोकना बेहद गलत है, करण माहरा ने कहा कि यह सरकार एक ओर श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा के लिए सीमित कर रही है तो वहीं शंकराचार्य के नाम से प्रस्तावित जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अब अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर करने जा रही है ऐसे में स्पष्ट है कि अब मंदिरों में भी प्रभावशाली लोगों के ही दर्शन कराए जाएंगे और गरीब आदमी को रोका जाएगा

वहीं आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए करण माहरा ने कहा कि अब इस राज्य में ब्लेंडर शराब सस्ती और सिलेंडर महंगा हो गया है। करण मेहरा ने कहा कि यह चैत्र का महीना है इस समय बहनों को भिटौली के रूप में तोहफे दिए जाते हैं और यह सरकार उनके परिवार और पति को सस्ती शराब दे रही है ताकि पूरा परिवार शराब के नशे में डूबा रहे, करण मेहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ता प्राप्त नेताओं के संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है और शराब माफियाओं के सामने सरकार ने इस आबकारी नीति के तहत सरेंडर कर दिया है।