Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

देहरादून-(Good News) हल्द्वानी से गैरसैण का सफर होगा अब आसान, इस सड़क योजना को मिली मंजूरी

देहरादून- पहाड़ वासियों के लिए अच्छी खबर है । उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के लिए कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी से डबल लेन सड़क को बनाने की मंजूरी मिल गई है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीचो – बीच ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक डबल लेन सड़क बनाने की मंजूरी मिली है, जो कि राज्य के पर्वतीय हिस्सों को जोड़ेगी। लगभग 235 किलोमीटर लंबी इस डबल लेन का काम 4 चरणों में होगा । इस मार्ग में दो स्थानों पर दो 2 किलोमीटर की टनल भी प्रस्तावित है पहली टनल द्वाराहाट और दूसरी पांडूखाल में बनेगी।

नैनीताल जिले के जोली कोट से कर्णप्रयाग तक सिंगल रोड थी जिसमे चार चरणों में चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित किया गया है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कनेक्टिविटी को देखते हुए चौड़ीकरण योजना को मंजूरी दी गई है । इस सड़क को बनाने से भविष्य में गैरसैंण के भी राजधानी बनने की संभावनाओं को न सिर्फ बल मिलेगा बल्कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ऑल वेदर के तहत डबललेन पहले से ही बन चुकी है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि अक्टूबर 2022 तक इसकी डीपीआर जमा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।