देहरादून-(बड़ी खबर) कोल्ड डे से 7 तक नहीं मिलेगा छुटकारा, शीत लहर और बर्फबारी का अलर्ट

देहरादून- उत्तराखंड में 8 जनवरी तक फिलहाल घने कोहरे शीतलहर और ठंड के प्रकोप से राहत नहीं मिलेगी क्योंकि 8 जनवरी के बाद ही मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे और पाले ने जीवन की रफ्तार में एकदम ब्रेक लगा दिया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार शुक्रवार को मैदानी इलाकों में और घना कोहरा छाया रहेगा शीतलहर और प्रचंड शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें हरिद्वार उधम सिंह नगर सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे 7 जनवरी से इसका प्रभाव कुछ कम हो सकता है। 8 जनवरी को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। तथा 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी और 9 और 10 जनवरी को भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है।
If you don t have someone to take you home, call one of the agencies below priligy equivalent Summary IUI is very safe, simple, relatively inexpensive, and helps get far more sperm into the Fallopian tubes than intercourse