उत्तराखंड की छात्रा प्रांजलि का गूगल में चयन, सालाना 53.82 लाख रुपये का पैकेज मिला
Dehradun: उत्तराखंड शिक्षा हब के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में कई ऐसे संस्थान हैं, जहां के छात्र-छात्राओं का विख्यात कंपनियों में चयन हुआ है। इस लिस्ट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है। विश्वविद्यालय से बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना का प्लेसमेंट गूगल में हुआ है। प्रांजलि को 53.82 लाख रुपये का पैकेज गूगल द्वारा दिया गया है। प्रांजलि सक्सेना बीटेक के 2023 बैच की छात्रा है। मूल रूप से प्रांजलि उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और पढ़ाई के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शिफ्ट हुई है। गूगल से पहले प्रांजलि का चयन इंफोसिस में हुआ था।
गूगल की चयन प्रक्रिया की बात करें तो प्रांजलि सक्सेना ने कई दौर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सफलता हासिल की है। गूगल से नियुक्ति का ऑफर पाकर वह ज्वाइनिंग करने पुणे रवाना हो गई हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से इस सत्र में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेजॉन, एचएसबीसी, फ्लिपकार्ट, बीएनवाई मैलन, गोल्डमैन सैश, एयरबस, अशोका लिलैंड समेत देश और दुनिया की प्रसिद्ध कम्पनियों 2100 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं।
चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने प्लेसमेंट के शानदार कीर्तिमान पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस दौर में तमाम बड़ी कम्पनियां स्टाफ में कमी कर रही हैं, ऐसे समय में भी ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं दुनिया की विख्यात कंपनियों में नौकरी पा रहे हैं। विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को कारपोरेट सेक्टर की भविष्य की जरूरतों के हिसाब से इस तरह तैयार किया जाता है कि हर तरह के दौर में उन्हें अवसर मिलें। दूसरे राज्यों से पढ़ने के लिए युवा उत्तराखंड पहुंच रहे हैं और ये बताता है कि राज्य शिक्षा हब के रूप में पहचान बना रहा है।