मुख्यमंत्री धामी को बाबा केदार के नाम की झूठी सौगंध खाने की माफ़ी मांगनी होगी :जानिए क्या है पूरा मामला!
मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि तीन वर्ष पहले जनता से भू-कानून लाने का झूठा वायदा करने वाले पुष्कर धामी अब चुनावी फायदे के लिए बाबा केदार की झूठी सौगंध खाकर हमारे सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
केदारनाथ उपचुनाव की एक जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बाबा केदार की सौगंध खाकर कहा कि उन्हें दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने सोशल मीडिया से दिल्ली में केदारनाथ धाम नाम के मंदिर के भूमि-पूजन करने की जानकारी दी थी। हम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बाबा केदार के नाम की झूठी सौगंध खाने पर बाबा केदार से माफ़ी माँगने की माँग करते हैं नहीं तो उत्तराखंड की जनता उन्हें बाबा केदार की झूठी सौगंध खाने के लिए कभी माफ़ नहीं करेगी।