कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के होटल व संपत्ति की भू-कानून संघर्ष समिति ने उठाई जांच की मांग।

मूल निवास भू-क़ानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी व मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के सह-संयोजक लूशुन टोडरिया ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कोडियाल में बन रहे होटल व प्रेम चन्द्र अग्रवाल की संपत्ति की जांच की उठाई मांग।