तीन दिवसीय श्रीनगर दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत

क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आम जनता से होंगे रू-ब-रू

श्रीनगर/ देहरादून, 22 जून 2023
कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के तीन दिवसीय भ्रमण हैं। इस दौरान वह विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके अलावा वह क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने गुरूवार को चाकीसैंण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय भवनों का शिलान्यास किया जबकि पैठाणी में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का लोकार्पण कर उन्होंने स्थानीय लोगों की बड़ी समस्या को दूर किया। अपने भ्रमण के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित टिफिन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत - मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का शुभारंभ किया।

मीडिया को जारी एक बयान में कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि वह 22 जून से लेकर 24 जून तक अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह थलीसैण, पाबौं एवं खिर्सू ब्लॉक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत शुक्रवार को थलीसैंण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जन को सम्बोधित करेंगे। साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित टिफिन बैठक में भी शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वह कफल्ड में कफल्ड-मुसेठी-धांधणखेत मोटरमार्ग एवं रौली में कैन्यूर-रौली-कुणेथ मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे जबकि कैन्यूर में नगर पंचायत भवन एंव रौली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे। शनिवार को डा. रावत फलद्वाडी में चपलोड़ी-फलद्वाडी मोटरमार्ग के डामरीकरण एवं राजकीय जूनियर हाईस्कूल के भवन मरम्मत एवं कक्ष-कक्षाओं के निर्माण कार्यां का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत मणकोली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पाबौं में आयोजित टिफिन बैठक में प्रतिभाग करेंगे। डा. रावत विडोली में सोलर पम्पिंग पेयजल योजना का लोकार्पण कर इस बहुप्रतिक्षित योजना को स्थानीय जनता को समर्पित करेंगे। इसके उपरांत वह निसणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास के साथ-साथ बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह बुढ़णी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इससे पूर्व आज कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने पैठाणी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में प्रतिभाग कर आम जन को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना से अवगत कराया साथ ही उन्होंने सहकारिता विभाग के लाभार्थियों को चैक भी वितरित किये। इसके उपरांत उन्होंने पैठणी में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का लोकार्पण कर स्थानीय स्तर पर बैंक के उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर किया। इसके बाद डा. रावत ने चाकीसैंण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय भवनों एवं किरसाल-जाजरी-कुण्डिल मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने चाकीसैंण-सिमड़ी मोटर मार्ग का लोकार्पण के साथ-साथ ईडा में बहुउद्देशीय भवन का भी लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रोडवेज की टिकट अब होगी मोबाइल ऐप से बुक

वी0पी0 सिंह बिष्ट
जनसम्पर्क अधिकारी/मीडिया प्रभारी
माननीय स्वास्थ्य मंत्री।