उत्तराखंड: यहां नाबालिक युवतियों का वीडियो और फोटो वायरल होने पर भड़के भाजपा विधायक!

विशेष समुदाय के युवकों के साथ दो नाबालिग युवतियों का फोटो और वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विकासनगर के क्षेत्रीय भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जहां क़ानून का पालन ना करने वाले अपराधियों को चेतावनी दी है वही वायरल वीडियो करने वालों के खिलाफ भी मोर्चा खोलते हुए सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

वायरल वीडियो के बाद भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता कर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस तरह विशेष समुदाय केयुवकों का कृत्य को किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के पुत्र द्वारा यहां पर लव जिहाद जैसे मामले को गंभीरता से लिया जाएगा, ओर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने विकासनगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह से अपराध को जन्म देने वाले ओर क़ानून का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिदायत दी है। इतना ही नही उन्होंने घटना की सभी विन्दुओ की गहनता से जांच कर ओर षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर सलाखो के पीछे भेजनें की बात कही है। भाजपा विधायक अपने तीखे तेवर मे नजर आए ओर मीडिया के सामने ही देव भूमि को माहौल खराब करने वालों को सख्त सजा देने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः राॅकेट की चिगारी से धूं-धूं कर जला तीन मंजिला मकान, लाखों का सामान खाक…

विकासनगर कोतवाल राजेश साह का कहना है कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों की ओर से मौखिक रूप से अवगत कराया गया है कि दो युवकों ने दो नाबालिग बच्चियों को बहलाने फुसलाने की कोशिश की है। मामला गंभीर होने की वजह से बारीकी से जांच की जा रही है। मामले में विशेष पुलिस अधिकारियों को नियुक्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।