बागेश्वर- अब बाबा बागनाथ के दर्शन के साथ ही सरयू आरती का भी भक्त ले सकेंगे आनंद
Bageshwar News– ऋषिकेश के बाद अब बागेश्वर में भी माँ सरयू तट में भी भव्य सरयू आरती का आयोजन हुवा। इस आरती के आयोजन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सदानीरा माँ सरयू के तट में एकत्रित हुवे और माँ सरयू की आरती में शामिल होकर माँ का आशीर्वाद लिया, दशनाम जूना अखाड़ा के साधु संतों द्वारा प्रत्येक दिन माँ सरयू की आरती की जाती है । इस आरती में स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी करते हैं। वहीं गंगा आरती की भांति सरयू आरती को भी दिव्य व भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन भी कार्य कर रहा ।