उत्तराखंड- माया उपाध्याय का एक और खूबसूरत गीत रिलीज, देखें “रँगीली बाना”
Haldwani News- अपनी सुरीली आवाज से उत्तराखंड के दिलों में राज करने वाली सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय का एक और गीत लांच हुआ है। मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय सुपरहिट गीत “छोरी छमिया” “रधुली” के बाद “रंगीली बाना पहाड़ की” नामक नया पहाड़ी गीत युटुब चैनल पर धमाल मचा रहा है। वीडियो को खूबसूरत पहाड़ी वादियों में फिल्माया गया है। लाखो लोगों के दिल मे अपनी सुरीली आवाज से राज करने वाली माया के इस नए गाने को आप भी देखें और सुनें