उत्तराखंड: मौसम विभाग के अनुसार, इन दो जिलों में है भारी बारिश के आसार!
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों सहित राजधानी देहरादून में बीते दो दिनों से देर शाम शुरू हो रही भारी बारिश का कहर इस कदर देखने को मिल रहा कि जनजीवन एकबार फिर से अस्त-व्यस्त होने लगा है.भारी बारिश से जगह-जगह जल भराव की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है,राजधानी देहरादून में देर शाम शुरू हुई भारी बारिश के चलते स्थानीय लोगों के आवासीय घरों में पानी घुसने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि पिछले दिनों भी भारी बारिश के दौरान राजधानी देहरादून में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला था. साथ ही आवासीय घरों में भी पानी घुस आया था जिससे आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बात करें शिमला बाई पास रोड पिथुवाला में हिमज्योती कॉलोनी की तो यहां कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी के साथ साथ भारी मलवा भी घुस गया.स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण आये दिन हल्की सी बारिश के चलते भी घरों के अंदर पानी व मलवा घुस जाता है, बताया कि कल देर रात हुई बारिश के चलते पानी घरों में घुसने से लाखों का सामान व फर्नीचर, बेड, फ्रीज आदि चीजें खराब हो गयी हैं। बताया कि लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। लेकिन नगर निगम आंखें बंद किये हुए किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठा है। हिमज्योती कॉलोनी के निवासियों ने शासन-प्रसाशन से इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है।
हालांकि मौसम विभाग की तरफ से अभी फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही मौसम विभाग की माने तो दोपहर में धूप खिलने के साथ ही शाम के वक्त से तेज बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है खासकर अगले 24 घंटे तक देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग में जारी किया है हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है,जिससे आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि जानमाल का नुकसान ना हो