हल्द्वानी -SKM की पूर्व छात्रा रानू कनवाल बनी वन दरोगा

हल्द्वानी – एसकेएम स्कूल की पूर्व छात्रा रानू कनवाल पुत्री त्रिलोक सिंह कनवाल एवं दीपा कनवाल का चयन वन दरोगा, कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा वन प्रभाग अल्मोड़ा के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावक अत्यंत गौरवान्वित हुए हैं। विद्यालय प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामन…

Source