हल्द्वानी-(School News) दशहरा थीम पर छात्रों का अभिनय देख मंत्र मुग्ध हुए अभिभावक, KVM स्कूल लामाचौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

खबर शेयर करें –
सांस्कृतिक सभ्यता को संजोता के. वी. एम लामाचौड़

हल्द्वानी- गुणवत्ता की मिशाल बनता जा रहा के. वी. एम लामाचौड़, पब्लिक स्कूलों में अपनी विशिष्ट पहुंचान बना चुका है। सभी सभ्यताओं को संजोता के.वी.एम विद्यालय ने हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी सभी भाषाओं मे अपने बच्चों को पारंगत- बनाने का लक्ष्य सामने रखा है।

कक्षा 6-8 के लिए विद्यालय में दशहरा थीम पर सुंदर फैसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जटायु, शबरी, मारीच, केवट, राम लक्ष्मण, रावण, सीता, केकैयी के रोल में बच्चों का अभिनय अदभूत था, कार्यक्रम में श्रीमती सुजाता माहेश्वरीमैनेजिंग डायरेक्टर, सुजाता नृत्यालय एवं श्रीमती हेमा हरबोला, मैनेजिंग डायरेक्टर सरस्वती संगीता कला संस्थान हल्द्वानी ने निर्णायक भूमिका निभाई विजेताओं में जतिन पालीवाल प्रथम, यश कुमार एव, स्वाति पलड़िया तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम में, अंगद रावण संवाद ने सभी प्रस्तुत को मंत्र मुग्ध कर डाला, देवी के नौ रूपों को दिखाते नृत्य प्रस्तुति, डांडिया नृत्य भी- प्रस्तुत किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बढ़ गई E-SCOOTY की डिमांड, यहां मात्र 45 हजार रुपए में मिलेगा इलेक्ट्रिक वाहन

प्री प्राईमरी वर्ग एवं कक्षा 1-2 वर्ग मे शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए रामायण थीम पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपने शिक्षक लोकेश जोशी के साथ काफी मस्ती की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में, यहां पहुंचे निरीक्षण करने

विद्यालय की तरफ से सभी विजेता प्रतिभागियों एवं रावण के किरदार अक्षय किरौला तथा अंगद के किरदार गौरव भण्डारी को पुरस्कृत किया गया, प्रधानाचार्य श्रीमती चन्द्रकला अमोला ने विद्यालय प्रशासन का “प्रतिनिधित्व करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये, मैनेजर श्री मंजुल भंडारी एवं श्रीमती कमलेश भंडारी जी ने सभी छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:सरकार ने की नई योजना की शुरुआत, अब राशन की दुकानों में मिलेगा वाईफाई



Your browser does not support the video tag.