हल्द्वानी – (SCHOOL NEWS) केवीएम स्कूल लामाचौड़ में दिवाली मेले की धूम
हल्द्वानी – शिक्षा की गुणवत्ता में नए सुधारो के साथ नित नये आयाम छू रहे के वी एम स्कूल लामाचौड़ में दिवाली मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए बल्कि क्रिएटिविटी के साथ विभिन्न स्टालों में अपनी प्रतिभा को निखारते हुए कई तरह की एक्टिविटी का आयोजन किए। दीपावली मेले के आयोजन में जहां सैकड़ो अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया तो वहीं शहर…