हल्द्वानी – लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल मंत्री की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम…

लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के कर्मठ एवं चर्चित भाजपा नेता तथा हल्दूचौड़ भाजपा के मंत्री पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी सचिन जोशी का देर रात ज्यूलीकोट स्थित आम पड़ाव के पास कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। 40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप छोटी-छोटी दो बेटियों जिसमें 5 साल की बड़ी बेटी तथा 2 साल की छोटी बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ चल बसे, उनकी मौत से परिवार व रिश्तेदारों मैं कोहराम मच…

Source