हल्द्वानी- तीन दिवसीय जोहर महोत्सव में होंगे रंगारंग कार्यक्रम

खबर शेयर करें –
हल्द्वानी – हल्द्वानी में 3 दिवसीय जोहार महोत्सव की रंगारंग शुरुआत कल से होने जा रही है, चीन की सीमा से सटे मिलम गलेशियर सीमांत क्षेत्र जोहार घाटी के रहने वाले वहां के वाशिन्दों द्वारा हल्द्वानी में इस जोहार महोत्सव का आयोजन कराया जाता है, जोहार घाटी की लोक संस्कृति दर्शाती सुंदर झांकी के साथ इस महोत्सव की रंगारंग शुरुआत होगी, सीमांत क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में बड़े बड़े पदों पर आसीन जोहार घाटी के वाशिंदे जोहार महोत्सव में दूर दूर से शिरकत करने आते हैं इसके अलावा इस महोत्सव में जोहार घाटी की लोक कला हस्तशिल्प कला वह वहां के उत्पादों के स्टॉल भी इस महोत्सव में लगाए जायेंगे, आयोजकों के मुताबिक जोहर घाटी की संस्कृति को बचाने और उसको सँजोये रखने के लिए इस आयोजन को हर वर्ष किया जाता है,

3 दिन तक चलने वाले जोहार महोत्सव में स्थानीय लोग और लोक कलाकार भी जोहर महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाएंगे , स्थानीय लोगो के मुताबिक संस्कृति को आगे बढ़ाने और सँजोये रखने के लिहाज से अच्छी पहल है, यही नही स्थानीय परिधानों,खान पान, पहाड़ो के मसालों से बनाया गया चुख भी स्थानीय जनता को खूबसूरत भायेगा, इसके अलावा तीन दिन तक रोज शाम रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी होगी जिसमें उत्तराखंड के लोग गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे


Your browser does not support the video tag.


Your browser does not support the video tag.