हल्द्वानी – कुमाऊं में थम गए हजारों ट्रकों के पहिए, ट्रांसपोटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कारोबार पर पड़ेगा व्यापक असर
हल्द्वानी – कुमांऊ में ट्रक के पहिए मंगलवार से थम गए हैं। बता दें की देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रानीबाग में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। ओवरलोडिंग पर कार्यवाही समेत कई मांगों को लेकर कुमाऊं में ट्रकों का चक्का जाम शुरू हो गया है। देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर महासंघ से जुड़े ट्रांसपोटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। ट्रक यूनियन की हड़ताल से सप्लाई…