हल्द्वानी की स्वाति को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

Haldwani -डीएसबी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा स्वाति जोशी को पंतनगर में आयोजित थर्ड बायोटेक्नोलॉजी नक्लेव नैशनल कान्फरन्स में नैशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला। उधम सिंह नगर जिले के हल्दी, पंतनगर में आयोजित एनिमल न्यूट्रीशनल एवम बायोटेक्नोलॉजी विषय पर हुए तीन दिवासी नैशनल कान्फरन्स में उत्कृष्ट अनुसंधान प्रेजेंटेशन देने पर स्वाति को यह पुरुस्कार मिला है। जिसके बाद स…

Source