हल्द्वानी – इस युवक के लिए मसीहा बन कर आई CITY मजिस्ट्रेट
हल्द्वानी – डीएम नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने फुटपाथ पर इलाज के लिए भटक रहे युवक को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, पीलीभीत के रहने वाले रोहित श्रीवास्तव काफी दिनों से महिला अस्पताल के सामने फुटपाथ पर बैठे हुआ था, जिसको इलाज की जरूरत है, रोहित भाड़े का टेंपो चला कर अपना जीवन यापन करता है, सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया, जिसके बात अब वह कैंसर की बीमार…