नैनीताल -(बड़ी खबर) सुबह-सुबह हो गया यहां दर्दनाक हादसा
Khairana Accident: आज सुबह 4:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जौरासी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है । सूचना के बाद दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जौरासी के पास कोसी नदी में 30 मीटर नीचे गिरे वाहन संख्या टैक्सी UK05TA4185 में छह लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा खाई में गिरे वाहन से रेस्क्यू कर अपने निजी वाहन से CHC गरमपानी पहुंचाया गया। CHC के डॉक्टर…