नैनीताल – आज पहुंचेगा शाहीद का पार्थिव शरीर, क्षेत्र में शोक की लहर

नैनीताल – जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात 9 पैराशूट स्पेशल फोर्स के लॉन्स नायक संजय बिष्ट की शहादत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कौश्याकुटौली (शहीद) संजय बिष्ट पुत्र श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम रातीघाट विकासखंड बेतालघाट उनके घर पहुंच कर परिवार को सांतवाना दी। शहीद संजय बिष्ट उम्र 30 वर्ष के परिवार में दादी पिता श्र…

Source