देहरादून – (बड़ी खबर) प्राधिकरणों को निर्देश, 7 दिन में देनी होगी नक्शे की NOC, वरना अधिकारियों का रुकेगा वेतन

देहरादून-राज्य के सभी जिलों के प्राधिकरणों के क्या हालात हैं किसी से छुपा नहीं है राज्य का आम व्यक्ति हो या खास, हर व्यक्ति प्राधिकरण में नक्शे पास करवाने को लेकर महीनो तक चक्कर काटता रहता है, Je से लेकर उपरोक्त अधिकारी फाइलों में कुंडली मारकर बैठे रहते हैं ऐसे में अब धामी सरकार ने सख्त एक्शन करने का मन बना लिया है। एकल आवासीय और गैर आवासीय भवन के नक्शे पास करने के लिए विभागों को सात दिन म…

Source